आग पर काबू न देख दमकल पुलिस को दी गई सूचना, दमकल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
ब्यूरो अमित चौहान
(उ.प्र.) एटा :- एटा के अलीगंज कस्बे में मंगल बाजार के दौरान गाड़ी आग का गोला बन गई गाड़ी का टायर फटने से इलाके में हड़कंप मच गया।
चारों तरफ अफरा तफरी मच गई ,स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।अलीगंज कस्बे के मोहल्ला कूचदायम स्थित पुरानी टॉकीज के पास लगे मंगल बाजार के दौरान गैराज में खड़ी कार मे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
जब गाड़ी का टायर फटा तो लोग घबरा गए ,दौड़ते हुए जहां से आवाज आई वहां पहुंचे तो देखा गैराज में खड़ी गाड़ी आग का गोला बन गई है।
बाजार में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई , तत्काल थाना अलीगंज पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर थाना अलीगंज पुलिस ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।
दमकल को सूचित किया गया सूचना मिलते ही दमकल तत्काल मौके पर पहुंच गई लपटों पर काबू पाया।
घटना के समय पास ही मंगलवार का बाजार लगा हुआ था, जहां हजारों की भीड़ मौजूद थी। बाजार में आग से बचाव के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे। बड़ी घटना होने से बच गई, क्योंकि अगर आग बाजार तक फैल जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
सूचना मिलते ही अलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने एरिया को शील कर दिया जिससे कोई जनहानि न हो सके।आग बुझाने वाले दमकल कर्मियों में चालक अर्जुन सिंह ,फायरमैन रजनेश यादव, ब्रजेश कुमार,विशाल राणा, भूपेंद्र गिल,गौरव कुमार, उमेश कुमार शामिल रहे ।