आबकारी अमले ने घर के अंदर कच्ची शराब बनाते महिला पर की कार्रवाई
सिंगरौली। अवैध रूप से शराब बेचने और बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की। लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि देवसर वृत्त के तहत झोंखो, पराई में कुछ लोग चोरी-छिपे घर में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बिक्री कर रहे हैं। सूचना के बाद शनिवार को आबकारी अमला झोंखो और पराई पहुंचा, जहां पर महिला घर के अंदर कच्ची शराब बनाते मिली। आबकारी टीम ने सुमन केवट, जमुना साहू, धनपत साहू, मुन्त्री साहू, दादूलाल साहू और रामलाल साहू के घर से 10 लीटर हाथ भट्ठी, 9 पाव व्हिस्की, 61 पाव देशी प्लेन और 80 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया।
अवैध रूप से शराब बनाते और बेचते हुए पकड़े गये लोगों के खिलाफ आबकारी विभाग ने प्रकरण दर्ज किया है। जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप ने बताया कि अवैध रूप से शराब बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ सतत कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर की गई कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक नीलिमा मार्को, रामनरेश साहू, संध्या मेहरा, सैनिक प्रकाश मिश्रा, बीरबल साकेत शामिल थे।
