
“आपरेशन मुस्कान ” के तहत अपह्रता बालक को एक सप्ताह के अन्दर किया दस्तयाव
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन मुस्कान में अधिक से अधिक दस्तयावी हेतु निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली मनीष खत्री (भापुसे), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन व एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरई निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिक बालक को दस्तयाव किया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया ललन कुमारी पनिका पति रामरक्षा पनिका उम्र 37 वर्ष निवासी गोरवानी की दिनांक 17/08/2025 को थाना सरई उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया की इसका लडका नीलेश पनिका को घर वालो द्वारा मोबाईन न देने की बात को लेकर नाराज होकर घर मे विना बताये कही चला गया है नात रिस्तेदारी मे पता तलाश किया कही पता नही चला फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 553/25 धारा 137(2) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना अपहृता की खोज तलाश की गई जो मुखविर की सूचना व तकनीकी के माध्यम से अपहृता बालक को ग्राम नगवा थाना माडा से दस्तयाव किया गया एवं सकुसल परिजनो को सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्रवाई में निरी. जितेन्द्र सिंह भदौरिया ,सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया प्रआर.हरिभजन सिंह ,आर. रिंकू धाकड आर. राहुल पनिका आर. धर्मेद्र श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।