
अवैध रेत पर लगाम कसने में फेल हो रही कोतवाली पुलिस, चर्चाओं की बाजार गर्म
रात नहीं अब दिन में चल रहा कोतवाली क्षेत्र में रेत कारोबार
सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न का बलियरी और गनियारी क्षेत्र से इन दिनों रात नहीं, बल्कि दिन में अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर निकल रहे हैं। यह अवैध कारोबार पर लगाम कसने में कोतवाली पुलिस फेल नजर आ रही है। हो रही कारोबार को लेकर पुलिस के कार्यप्रणाली पर तरह-तरह की चर्चाएं देखने व सुनने को मिल रही है। इधर सूत्रों की बातों पर गैर करे तो एक ऐसा भी वक्त था, कि बलियरी व गनियारी क्षेत्र से दिन में नहीं, बल्कि रात के अंधेरे में अवैध रेत का कारोबार किया जा रहा था। लोगों को यह लगता था कि पुलिस के डर से अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर रात्रि में निकल रहे हैं। लेकिन लोगों का सोचना गलत हो गया। अब रात्रि में जो निकल रहे हैं, वो तो निकल रही हैं, लेकिन अब दिन के उजाले में बेधड़क अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर सरपट सड़को पर दौड़ रहे हैं।
सवाल यह है कि इन रेत माफियाओं की इतनी औकात नही कि पुलिस को चकमा देकर रेत का अवैध कारोबार कर सके और पुलिस कभी बर्दास्त नही कर सकती कि उनके क्षेत्र में बिना परमिशन के कोई अवैध कारोबार हो सके। जन चर्चा जो है, लोगों की जुबान से यही बात सामने आ रही है कि यह रेत का अवैध कारोबार एक दिन के लिए नही चल रहा है। प्रतिदिन दिन के उजाले में अवैध रेत लोड ट्रैक्टर फर्राट्टे मारते सड़को पर दौड़ रहे हैं। अगर कोई धोके से रोकवा दिया या फोटो खिचना चाहा, तो खुले आम देख लेने की धमकी देते हैं।
अदाणी टाउनशीप मार्ग से निकल रहे ट्रैक्टर
कोतवाली क्षेत्र के गनियारी से होते हुये बाई पास अदाणी टाउनशीप मार्ग को अवैध रेत माफिया महफूज रास्ता मान लिया है। प्रतिदिन उक्त मार्ग से रात्रि के अंधेरे में सरपट रेत लोड ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं। यहां तक कि दिन में भी रेत लोड ट्रैक्टर निकल रहे हैं। यह कोई एक दिन बात नही है, प्रतिदिन सुबह 8 बजे के बाद से दोपहर के समय तीन-चार ट्रैक्टर रेत लोड कर निकल रहे हैं। इन ट्रैक्टरों में विधिवत फावड़ा व तगाड़ी रखी रहती है और इतना तेज निकलते हैं कि बगल से बाहर निकालने पर इनसे डर लगता है। यही हाल बलियरी क्षेत्र का बना हुआ है। जहां दिन हो या रात 24 घंटे अवैध रेत लोड ट्रैक्टर निकल रहे हैं। लेकिन कोतवाली पुलिस इन रेत कारोबारियों को शायद खुली छूट दे रखी है। तभी तो बिना डर व भय के रेत लोड कर निकल रहे हैं।
मारपीट पर उतारू रहते है ट्रैक्टर चालक
कोतवाली क्षेत्र में बे रोक-टोक के अवैध रेत लोड ट्रैक्टर किसी गली-मोहल्ले में देखे जा सकते हैं। इन ट्रैक्टर चालको को इनके मालिको से शिक्षा दी रहती है कि अगर कोई रोकता टोकता है तो उसे सबक सीखाना है। यही वजह है कि रेत लोड कर ट्रैक्टर ऐसे सरपट दौड़ते हैं कि इन्हें रोकना मतलब विवाद को निमंत्रण देना है। कुछ ऐसा देखने को भी मिलता है। दो दिन पूर्व अदाणी टाउनशीप से एक ट्रैक्टर रेत लोड कर सरपट भाग रहा था। इतना तेज दौड़ रहा था कि उसके ट्रॉली से रेत जमीन पर गिर रही थी और इस तरह गिरना बिलौंजी चौराहे तक देखने को सड़क पर मिला। जहां कुछ युवाओं ने बाईक से पीछा किया और रोकने व फोटो खिचने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक हाथ हिलाते हुये देख लेने की धमकी दे रहा था। यह चालक कुछ भी करने को आमदा रहते हैं। कहीं न कहीं पुलिस का खुला सरंक्षण प्राप्त है।